Italian Open:तीसरे दौर में नोवाक जोकोविच ने दिमित्रोव को हराया, स्वियातेक भी जीतीं – Italian Open Novak Djokovic Defeated Grigor Dimitrov In The Third Round Iga Swiatek Also Won
नोवाक जोकोविच
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इटालियन ओपन के तीसरे दौर में जीत हासिल की। 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविच ने दूसरा सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-3, 4-6, 6-1 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। पिछले दो टूर्नामेंटों में जोकोविच जल्दी बाहर हो गए जिसके मायने हैं कि इस टूर्नामेंट के बाद वह एक बार फिर नंबर एक रैंकिंग कार्लोस अल्कारेज को गंवा देंगे।
जोकोविच का सामना अब 13वीं वरीयता प्राप्त कैमरन नॉरी से होगा जिसने मार्टोन फुस्कोविक्स को 6-2, 7-6 से हराया। महिला वर्ग दो बार की चैंपियन इगा स्वियातेक ने लेसिया सुरेंको को 6-2, 6-0 से हराया। पिछले मैच में उन्होंने अनास्तासिया पी को 6-0, 6-0 से मात दी थी। अब उनका सामना 21वीं वरीयता प्राप्त डोन्ना वेकिच से होगा जिसने 16वीं वरीयता प्राप्त लियुडमिला सैमसोनोवा को 2-6, 7-6, 6-2 से हराया।