Italian Open:चोट के कारण नंबर-1 खिलाड़ी स्वियातेक इटालियन ओपन से बाहर, रायबाकिना सेमीफाइनल में – Italian Open Number One Player Iga Swiatek Out Due To Injury Elena Rybakina In Semi Finals
इगा स्वियातेक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और पिछले दो बार की चैंपियन इगा स्वियातेक को जांघ की चोट के कारण इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आधे मैच से बाहर होना पड़ा। स्वियातेक ने विंबलडन चैंपियन इलेना रायबाकिना के खिलाफ तीसरे सेट में तब हटने का फैसला किया जब स्कोर 2-2 से बराबरी पर था।
स्वियातेक ने पहला सेट 6-2 से जीता था जबकि रायबाकिना ने दूसरा सेट 7-6 (3) से जीतकर मैच को तीसरे और निर्णायक सेट तक खींच दिया था। इस चोट से स्वियातेक के 28 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में खेलने को लेकर भी आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं जहां पोलैंड की यह खिलाड़ी गत चैंपियन है। यह तीसरा अवसर है जब रायबाकिना ने स्वियातेक को हराया।