Issf:अब टोक्यो ओलंपिक की तरह होगा राइफल, पिस्टल शूटिंग का फाइनल, जानें नए नियम – Issf: Now Rifle, Pistol Shooting Final Will Be Like Tokyo Olympics, Know New Rules
आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप 2022
– फोटो : twitter @ani
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोट्र्स महासंघ (आईएसएसएफ) ने राइफल और पिस्टल शूटिंग में शीर्ष दो शूटरों के बीच होने वाले फाइनल को हटा दिया है।
आठ से 15 मई को बाकू (अजरबैजान) में होने वाले अगले विश्वकप से टोक्यो ओलंपिक में खेले गए फाइनल के नियम लागू होंगे। दरअसल आईएसएसएफ ने पुराने नियम को फिर से बहाल कर दिया है, जहां फाइनल में शीर्ष आठ शूटरों के बीच मुकाबला होगा और सर्वाधिक स्कोर करने वाले को स्वर्ण पदक मिलेगा।
टोक्यो ओलंपिक के बाद फाइनल को दर्शकों के अनुरूप बनाने के लिए आईएसएसएफ ने रैंकिंग राउंड के बाद शीर्ष दो शूटरों के बीच फाइनल का नियम बनाया था। अब शीर्ष आठ शूटरों के फाइनल में पांच-पांच की सीरीज चलवाई जाएंगी। इसके बाद सिंगल शॉट पर कम स्कोर वाला शूटर बाहर होता जाएगा। स्वर्ण पदक का फैसला होने के लिए कुल 24 शॉट चलाने होंगे।