Isro:नेवी ने जारी किया गगनयान ट्रेनिंग प्लान, केंद्रीय मंत्री बोले- Pm मोदी की आत्मनिर्भर योजना से फायदा – Isro And Navy Released Gaganyaan Training Plan Union Minister Said Benefit From Pm Modi Atmanirbhar Bharat
इसरो
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कोच्चि के INS गरुड़ में भारतीय नौसेना और इसरो ने गगनयान रिकवरी ट्रेनिंग प्लान जारी किया है। अधिकारियों ने गगनयान के क्रू मॉड्यूल के लिए ट्रेनिंग योजना की रूपरेखा तैयार की है।
ट्रेनिंग के संबंध में डॉक्यूमेंट जारी किए
नौसेना संचालन के महानिदेशक और वाइस एडमिरल अतुल आनंद, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक उन्नीकृष्णन नायर और इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र के निदेशक उमामहेश्वरन आर ने 24 मई को ट्रेनिंग के संबंध में डॉक्यूमेंट जारी किए हैं। नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डॉक्यूमेंट में कई दलों के शामिल होने के लिए कहा गया है। रिकवरी मिशन में ड्राइवर्स, मरीन कमांडो, स्वास्थ्य अधिकारी, टेक्निशियन और नौसेना एविएटर्स को शामिल किया गया है। नौसेना अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रही है।
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला
कार्मिक, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने डॉ. जितेंद्र सिंह ने यहां इंडिया डिफेंस कॉन्क्लेव 2023 को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले नौ वर्षों में रक्षा उपकरणों के स्वदेशी डिजाइन, विकास और निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए कई नीतिगत पहल की है, जिससे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप, पिछले 9 वर्षों में अंतरिक्ष क्षेत्र ने 60 वर्षों में की गई प्रगति को पार किया है।