Isl:पंजाब एफसी ने फ्रांस के मिडफील्डर मादिह से किया करार, क्लब से जुड़ने वाले चौथे विदेशी फुटबॉलर – Isl Punjab Fc Signs French Midfielder Madih Talal The Fourth Foreign Footballer To Join The Club
करार के समय मादिह तलाल (बाएं)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पंजाब एफसी ने शनिवार (12 अगस्त) को आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सत्र के लिए फ्रांस के मिडफील्डर मादिह तलाल से करार की घोषणा की। इस 25 साल के मिडफील्डर ने अपने पूर्व क्लब एई किफिसिया एफसी को क्लब के इतिहास में पहली बार ग्रीस सुपर लीग में पहुंचाने में मदद की थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय क्लब से करार किया। वह पंजाब एफसी से इस सत्र से जुड़ने वाले चौथे विदेशी फुटबॉलर हैं।
पंजाब एफसी के तकनीकी निदेशक निकोलाओस ने बताया कि मादिह के आने से हमारी मध्यपंक्ति मजबूत होगी और इससे टीम को बड़ी मदद मिलेगी। पेरिस में जन्में तलाल ने अपना करियर फ्रांस में एंगर्स एससीओ रिजर्व टीम से शुरू किया जिसके बाद वह एमिंस एससी से जुड़ गए। इसके बाद 2018-19 सत्र में एंटेटे एसएसजी से जुड़ने के बाद स्पेन, फ्रांस और यूनान में खेले।