Entertainment
Ishita Moitra:स्क्रिप्ट राइटर इशिता ने साझा किया करण जौहर के साथ काम करने का अनुभव, बोलीं- सपना सच हुआ – Ishita Moitra Talks About Working In Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Calls It Most Rewarding Experience
इशिता मोइत्रा-करण जौहर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज को अब सिर्फ चंद दिन बचे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले स्क्रिप्ट राइटर इशिता मोइत्रा ने अपना अनुभव साझा किया है। बता दें कि करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इशिता मोइत्रा ने भी लेखन की जिम्मेदारी संभाली है। इशिता का कहना है कि उनका अनुभव काफी मजेदार रहा।