अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अलग जगह बनाने वाली इशिता दत्ता ने पिछले दिनों फैंस संग एक गुड न्यूज साझा की थी। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। पिछले दिनों इशिता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही थीं। अब हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बहुत ही क्यूट वीडियो साझा किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री इशिता दत्ता के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। कपल ने अपनी इस खुशी को अपने फैंस के साथ भी साझा किया है। इशिता ने कुछ दिनों पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। अब अभिनेत्री अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं और उनके पति वत्सल सेठ भी अपनी बीवी का पूरा ध्यान रख रहे हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें इशिता ने दिखाया है कि उनकी प्रेग्नेंसी पर पति वत्सल सेठ और बाकी लोगों का कैसा रिएक्शन था।
इशिता द्वारा शेयर इस वीडियो में वह अपने पति वत्सल, फैमिली और फ्रेंड्स के प्रेग्नेंसी न्यूज पर दिए गए रिएक्शन को कैद किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि इशिता ने सभी को एक लिफाफा देकर अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी। उनके पति वत्सल खुश होने के साथ-साथ काफी हैरान भी नजर आ रहे थे। यही नहीं, उनकी फैमिली भी इस खुशखबरी को सुनकर काफी खुश नजर आ रही थी।
Khatron Ke Khiladi: जल्द ही टीवी पर दिखेगा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का जलवा, ये नामी कंटेस्टेंट हैं शो का हिस्सा
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही इशिता ने कैप्शन में लिखा, ‘यह यादें बहुत खूबसूरत और प्रीशियस हैं। मेरे सभी पसंदीदा लोगों के साथ मेरे जीवन की सबसे अच्छी खबर शेयर करना, दुर्भाग्य से कुछ को मैं डॉक्यूमेंट नहीं कर सकी। जब भी मैं ये देखती हूं, मुझे रोना आ जाता है।’ इशिता के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार अभिनेत्री को अजय देवगन के साथ फिल्म ‘दृश्यम 2’ में देखा गया था।
Comedy Actors: अपनी कॉमेडी से इंडस्ट्री में खूब छाए ये सितारे, साइड रोल में रहकर भी लीड एक्टर्स पर पड़े भारी
बता दें कि इशिता बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की बहन हैं। वहीं, उनके पति वत्सल सेठ भी एक अभिनेता हैं। वह कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अब्बास-मस्तान की टार्जन द वंडर कार से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दोनों ने साल 2017 में शादी की थी।