अभिनेता ईशान खट्टर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वह जान्हवी कपूर के साथ नजर आए। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशान ने खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन की वजह से उनका एडमिशन स्कूल में हो पाया था। एक्टर ने बताया कि बिग बी से उनकी पहली बार मुलाकात फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के सेट पर हुई थी। गौरतलब है कि ईशान ने इस फिल्म में बाल कलाकार के रूप में काम किया। वहीं उनके पिता राजेश खट्टर और मां नीलिमा अजीम ने भी फिल्म में अहम रोल अदा किया।
हाल ही में एक बातचीत के दौरान ईशान ने खुलासा किया कि उनके स्कूल एडमिशन में बिग बी ने काफी मदद की थी। एक्टर ने बताया कि ‘सूर्यवंशम’ के लिए जब उनकी मां नीलिमा अजीम शूटिंग कर रही थीं, तब उनके पास कोई नैनी नहीं थी। वह ईशान को अपने साथ सेट पर लेकर जाया करती थीं।