Is Virat Kohli Manuel Neuer Of Cricket? Reaction Of Legendary Football Club Bayern Munich Goes Viral – Amar Ujala Hindi News Live
विराट कोहली और मैनुअल नेउर
– फोटो : BCCI/Bayern Munich
विस्तार
भारत के आइकन विराट कोहली अपनी पीढ़ी के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। साल 2008 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद से कोहली ने सभी प्रारूपों में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। 35 साल के इस खिलाड़ी के न केवल क्रिकेट स्किल के कारण बल्कि फिटनेस और लंबी उम्र के कारण भी दुनिया भर में बड़ी संख्या में फैंस हैं। जर्मनी के सबसे सफल फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख भी कोहली के फैन क्लब में शामिल हो गया है। बायर्न ने पूर्व भारतीय कप्तान को अपने महान गोलकीपर मैनुअल नेउर के समकक्ष करार दिया।