Sports

Intercontinental Cup:पांच साल बाद इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता भारत, लेबनान को हराया; सुनील छेत्री ने किया एक गोल – India Vs Lebanon Score Indian Football Team Won Intercontinental Cup Final Sunil Chhetri And Chhangte Scores

India vs Lebanon Score Indian Football Team won Intercontinental Cup Final sunil Chhetri and Chhangte scores

गोल करने के बाद सुनील छेत्री
– फोटो : Indian Football/Twitter

विस्तार

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने पांच साल बाद इंटरकॉन्टिनेंटल कप टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने रविवार (18 जून) को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में लेबनान को 2-0 से हराया। भारत के लिए इस मैच में कप्तान सुनील छेत्री ने पहला गोल किया। उनके बाद लल्लियांजुआला छंगटे ने दूसरा गोल किया।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। पिछली बार उसने 2018 में इस टूर्नामेंट को जीता था। वहीं, 2019 में दूसरे संस्करण में उत्तर कोरिया की टीम चैंपियन बनी थी। तब भारत सबसे अंतिम चौथे स्थान पर रहा था। 2019 के बाद कोरोना महामारी के कारण यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सका था। यह इंटरकॉन्टिनेंटल कप का तीसरा संस्करण है और भारत दूसरी बार चैंपियन बना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button