Inter Miami Played A Goalless Draw Against El Salvador, Messi Could Not Score A Goal – Amar Ujala Hindi News Live
इंटर मियामी बनाम अल साल्वाडोर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हाल ही में फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गए सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी और उनकी टीम इंटर मियामी ने अपने सत्र से पहले दोस्ताना मुकाबले में अल साल्वाडोर के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला। इस मैच में अर्जेंटीना के विश्वकप विजेता कप्तान मेसी से गोल की उम्मीद थी, लेकिन वह एक भी गोल नहीं कर पाए।
मेसी पहले हाफ में अपने दोस्त लुइस सुआरेज के साथ खेले, लेकिन सुआरेज ने भी टीम को निराश किया। सुआरेज से इंटर मियामी ने करार किया है जो मेजर सॉकर लीग में भी खेलते दिखाई देंगे। मेसी और सुआरेज छह सत्रों तक बार्सिलोना के लिए एक साथ खेले थे। मेसी को मैच में कई बार गोल करने के मौके मिले। 39वें मिनट में जोर्डी अल्बा ने उनके गोल करने का अवसर बनाया और मेसी ने गेंद पर किक लगाई, लेकिन गोलकीपर मारियो गोंजालेज ने गोल नहीं होने दिया।
इंटर मियामी के कोच गेरार्डो मार्टिनो ने दूसरे हाफ में मेसी, सुआरेज, अल्बा और सर्जियो बुसक्ट्स को आराम दिया। इस बीच, साल्वाडोर को भी 83वें मिनट में गोल का अवसर मिला, लेकिन स्टीवन वाजक्वेज गोल नहीं कर पाए। मेसी ने क्लब को पहली बार खिताबी ट्रॉफी लीग कप के रूप में पिछले साल दिलवाई थी।
मैच की शुरुआत से पहले ही प्रशंसकों से कुस्काटलान स्टेडियम खचाखच भर गया। अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नाइब बुकेले को मेसी से मिलने का मौका मिला और उन्होंने मैच से पहले राष्ट्रपति भवन में टीम की मेजबानी की।