Top News

Ins Magar:सेवामुक्त हुआ लैंडिंग पोत आईएनएस ‘मगर’, 36 साल तक दी उत्कृष्ट सेवाओं – Ins Magar Oldest Landing Ship Of The Indian Navy Was Decommissioned After 36 Years Of Distinguished Service

INS Magar oldest landing ship of the Indian Navy was decommissioned after 36 years of distinguished service

आईएनएस मगर
– फोटो : पीटीआई

विस्तार

भारतीय नौसेना के सबसे पुराने लैंडिंग पोत आईएनएस मगर को 36 साल तक उत्कृष्ट सेवाओं के बाद शनिवार को मुक्त कर दिया गया। यहां नौसेना बेस में आयोजित सूर्यास्त समारोह में कमांडर हेमंत वी सालुंखे की कमान में पोत को सेवामुक्त किया गया। इसे 16 नवंबर, 1984 को लॉन्च किया गया था और 18 जुलाई, 1987 को गार्डन रीच शिपयार्ड एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता में सेवा में शामिल किया गया था।

आईएनस मगर ने समुद्र सेतु समेत कई अभियानों, अभ्यासों और मानवीय मिशनों में भाग लिया। यह कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 4,000 से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के अभियान में भी शामिल था। नौसेना ने कहा, समारोह के मुख्यातिथि दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल, एमए हम्पीहोली थे।

 

आरएसएस का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम कल से नागपुर में

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के देशभर से चुने गए कार्यकर्ता यहां ‘हेडगेवार स्मृति मंदिर’ में आठ मई से शुरू हो रहे 25-दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। संगठन के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे ‘संघ शिक्षा वर्ग-तृतीय वर्ष’ के लिए विभिन्न राज्यों से आरएसएस के स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। पदाधिकारी ने बताया कि वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम दो जून को संपन्न होगा। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button