भारतीय नौसेना के सबसे पुराने लैंडिंग पोत आईएनएस मगर को 36 साल तक उत्कृष्ट सेवाओं के बाद शनिवार को मुक्त कर दिया गया। यहां नौसेना बेस में आयोजित सूर्यास्त समारोह में कमांडर हेमंत वी सालुंखे की कमान में पोत को सेवामुक्त किया गया। इसे 16 नवंबर, 1984 को लॉन्च किया गया था और 18 जुलाई, 1987 को गार्डन रीच शिपयार्ड एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता में सेवा में शामिल किया गया था।
आईएनस मगर ने समुद्र सेतु समेत कई अभियानों, अभ्यासों और मानवीय मिशनों में भाग लिया। यह कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 4,000 से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के अभियान में भी शामिल था। नौसेना ने कहा, समारोह के मुख्यातिथि दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल, एमए हम्पीहोली थे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के देशभर से चुने गए कार्यकर्ता यहां ‘हेडगेवार स्मृति मंदिर’ में आठ मई से शुरू हो रहे 25-दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। संगठन के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे ‘संघ शिक्षा वर्ग-तृतीय वर्ष’ के लिए विभिन्न राज्यों से आरएसएस के स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। पदाधिकारी ने बताया कि वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम दो जून को संपन्न होगा।
जमीन विवाद : अमर्त्य सेन के घर के पास धरने पर बैठे बुद्धिजीवी
शांति निकेतन। अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को 1.38 एकड़ (5,500 वर्ग फुट) में से 0.13 एकड़ (5,500 वर्ग फुट) जमीन खाली करने का विश्वभारती विश्वविद्यालय की ओर से नोटिस दिए जाने के विरोध में बुद्धिजीवियों ने शनिवार को उनके पैतृक घर के पास दूसरे दिन भी धरना दिया। विश्वविद्यालय ने इसे सेन की ओर से किया गया अवैध कब्जा बताया है। धरने के दौरान रवींद्रनाथ टैगोर के गीतों के जरिए विरोध का विरोध प्रदर्शन किया गया।
अदाणी पावर का मुनाफा 13% बढ़कर 5,242 करोड़ पहुंचा
अदाणी पावर को मार्च तिमाही में 5,242 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले समान अवधि के 4,645 करोड़ की तुलना में यह 13 फीसदी अधिक है। कंपनी ने शुक्रवार की देर रात जारी परिणाम में बताया कि कम वित्त लागत से इसके मुनाफे में बढ़त आई है। कंपनी के मुताबिक, पूरे वित्त वर्ष के लिए कुल मुनाफा 118.4 फीसदी बढ़कर 10,727 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले 4,912 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इस दौरान कर्ज में कमी की, जिससे उसके फायदे पर इसका असर दिखा।
मलयालम में पीजी करने वाली पहली मुस्लिम नबीसा का निधन
मलयालम की विद्वान और पूर्व विधायक नबीसा उम्मल का 92 वर्ष की उम्र में शनिवार को केरल में देहांत हो गया। वे मुस्लिम समुदाय की पहली नागरिक हैं, जिन्होंने केरल में मलयालम में स्नातकोत्तर (पीजी) किया। 1986 में सेवानिवृत्त होने तक वे कई कॉलेजों में प्रोफेसर व प्राचार्य रहीं। मलयालम कवि एआर राजा वर्मा के बाद उन्हें मलयालम की पहली विद्वान के रूप में भी पहचाना जाता है। वाम समर्थक रहीं नबीसा 1987 में माकपा के समर्थन से कझाकुट्टम निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बनीं।
मेघालय में पीडीएफ का सत्तारूढ़ एनपीपी में विलय
मेघालय में पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) का सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में विलय हो गया है। इसके साथ ही 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी सदस्यों की संख्या 28 हो गई है जो पूर्ण बहुमत से मात्र तीन कम है। राज्य के मुख्यमंत्री और एनपीपी प्रमुख कोनराड संगमा की मौजूदगी में सत्तारूढ़ दल के कार्यालय में शुक्रवार को विलय की औपचारिकता पूरी की गई। पीडीएफ ने विलय के पेपर हस्ताक्षर किए और पार्टी के दोनों विधायक बेंटीडोर लिंग्दोह और गेविन एनपीपी में शामिल हो गए।