Indonesia Masters: Shock For India In Indonesia Masters, Lakshya-priyanshu Out, Kiran In Quarter Finals – Amar Ujala Hindi News Live
लक्ष्य सेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत को इंडोनेशिया मास्टर्स विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में हार के बाहर होना पड़ा। किरन जॉर्ज के रूप में भारत की एकमात्र चुनौती बची है जो एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
किरन ने चीन के लू गुआंग जू को 21-11, 13-21, 21-18 से हराया। पहले दौर में उन्होंने फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव को 8-21 21-16 21-19 से हराया था। किरन की टक्कर अब थाईलैंड के कुनलावत से होगी। इससे पहले लक्ष्य को डेनमार्क के एंटोंनसन के हाथों 19-21, 18-21 से हार मिली। प्रियांशु को कनाडा के ब्रायन यंग ने 21-18, 21-14 से पराजित किया।