Sports

Indian Womens Football Team Will Make A Comeback In The Turkish Cup Will Compete With Hong Kong – Amar Ujala Hindi News Live

Indian womens football team will make a comeback in the Turkish Cup will compete with Hong Kong

भारतीय महिला फुटबॉल टीम
– फोटो : X/@IndianFootball

विस्तार


पहले मैच में एस्टोनिया को हराने के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम टर्किश कप के दूसरे मैच में शनिवार को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ इस लय को जारी रखने उतरेगी। भारत ने पहले मैच में एस्टोनिया को 4-3 से हराया था जो सीनियर महिला टीम की किसी यूरोपीय टीम के खिलाफ पहली जीत थी। इससे छाओबा देवी की कोचिंग वाली टीम का मनोबल बढ़ा होगा।

फीफा रैंकिंग में 79वें स्थान पर काबिज हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत का यह पांचवां मैच होगा। भारत ने पिछले चारों मैच जीते हैं जिनमें 11 गोल दागे और दो गोल गंवाए। आखिरी बार 2019 में एक दोस्ताना मुकाबले में भारत ने प्यारी शाशा के गोल के दम पर जीत दर्ज की थी। 

प्यारी ने एस्टोनिया के खिलाफ पहले मैच में भी गोल दागा। भारत इस समय तीन अंक और प्लस एक का गोल औसत लेकर तालिका में शीर्ष पर है जबकि हॉन्ग कॉन्ग का खाता भी नहीं खुला है और वह आखिरी स्थान पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button