Indian Wells: Alcaraz-zverev Match Suspended Due To Bee Attack, Gauff Won The Match On Her 20th Birthday – Amar Ujala Hindi News Live
अल्काराज मुंह छुपाते हुए, सबालेंका और कोको गॉफ
– फोटो : Social Media
विस्तार
इंडियन वेल्स ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्काराज और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला मधुमक्खियों के हमले के बाद कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। वीडियो में अल्काराज को कोर्ट से बाहर भागते हुए देखा जा सकता है।
तब तक 18 मिनट का खेल हो चुका था और स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। तभी अल्काराज को चेयर अंपायर के पास जाते देखा गया। रास्ते में ही उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया और वह भागकर छुप गए। हालांकि, कुछ समय बाद फिर मैच शुरू हुआ और अल्काराज ने ज्वेरेव को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी।
अल्काराज पर मधुमक्खियों के हमले का वीडियो-
Alcaraz just got attacked by bees and the match is suspended.
One of the craziest things we’ve ever seen in a tennis match. 😭pic.twitter.com/lmymZmmDio
— Mu. (@FutbolMuu) March 14, 2024
You cannot BEE serious, man 🐝@BNPPARIBASOPEN | #TennisParadise pic.twitter.com/bcahPY3ROg
— ATP Tour (@atptour) March 14, 2024