Indian Mens Team Started With Victory In World Table Tennis Team Championship Sharath Harmeet And Sathiyan Won – Amar Ujala Hindi News Live
अचंत शरत कमल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय पुरुष टीम ने शनिवार को बुसान में चिली को आसानी से 3-0 से हराकर विश्व टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप में अपना अभियान जीत से शुरू किया। स्टार भारतीय पैडलर (टेबल टेनिस खिलाड़ी) शरत कमल (95 रैंकिंग) ने दुनिया के 53वें नंबर के निकोलस बुरगोस पर 11-5, 11-8, 11-6 से जीत हासिल की।
फिर भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन हरमीत देसाई ने इसी लय को जारी रखते हुए गुस्तावो गोमेज को 11-8, 11-7, 11-6 से हरा दिया।
जी साथियान को ओलिवारेस फेलिप के खिलाफ पहले गेम में थोड़ी चुनौती मिली, लेकिन उन्होंने 12-10, 11-8, 11-8 की जीत हासिल की।
इस जीत से भारत दो अंक, लेकर ग्रुप तीन में दक्षिण कोरिया (चार अंक) और चिली (तीन अंक) से पीछे तीसरे स्थान पर पहुंच गया। अब भारतीय टीम रविवार को पोलैंड से भिड़ेगी जिसके बाद उसका सामना सोमवार को दक्षिण कोरिया और मंगलवार को न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय महिला टीम रविवार को हंगरी के सामने होगी।