Sports

Indian Football:फीफा विश्व कप क्वालिफायर से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर, कोच ने कहा- तैयार है टीम – Many Players Will Become Fit From The Fifa World Cup Qualifier Igor Stimac Said The Team Will Become Stronger

Many players will become fit from the FIFA World Cup Qualifier igor stimac said the team will become stronger

इगोर स्टिमैक
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक ने कहा कि फीफा विश्व कप क्वालिफायर से पहले अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने ने काम मुश्किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद टीम को सकारात्मक रहना होगा। भारत को अगले हफ्ते 2026 विश्वकप और एएफसी 2027 एशियाई कप के शुरुआती संयुक्त क्वालिफिकेशन के दूसरे दौर में कुवैत से भिड़ना है।

भारत अगले साल जनवरी में आगामी एशिया कप में भी खेलेगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट पर स्टिमैक ने कहा, ”हमने नए चरण में प्रवेश कर लिया है और हम जानते हैं कि यह लड़कों के लिए बहुत मुश्किल होगा। हम जानते हैं कि मार्च तक अगले कुछ महीने बहुत मुश्किल होंगे। हम इस बात को लेकर सकारात्मक हैं कि जो खिलाड़ी अभी चोटिल हैं और अभी बाहर हैं, वे जब वापसी कर लेंगे तो हम फिर से मजबूत बन जाएंगे और मैदान पर अपनी मजबूती दिखाएंगे, भले ही हम किसी भी टीम के खिलाफ खेलें।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button