Top News
Indian Army:टैक्टिकल लैन रेडियो के लिए भारतीय सेना ने Idex के साथ किया करार, देश में किया जाएगा निर्माण – Indian Army Signs For Tactical Lan Radio Which Manufactured Indigenously
भारतीय सेना।
– फोटो : Twitter
विस्तार
भारतीय सेना ने स्वदेशी रूप से निर्मित टैक्टिकल लैन रेडियो के लिए शुक्रवार को दूसरे खरीद अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है। सेना ने इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस के माध्यम से खरीदी की है। रक्षा मंत्रालय ने करार के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्स एस्ट्रोम टेक प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरू के साथ अनुबंध किया है। वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुंचिद्र कुमार की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। भारतीय सेना का आईडीएक्स के साथ यह दूसरा अनुबंध है।