Indian Army:चुनौतियों को देखते हुए सेना ने शुरू की साइबर विंग, ड्रोन्स को लेकर भी हुआ अहम फैसला – Indian Army Commanders Conference Decide Operational Cyber Wings Drones
भारतीय सेना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पिछले हफ्ते सेना के कमांडर्स का एक अहम सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में कई अहम फैसले लिए गए। सरकार के सूत्रों ने बताया कि इस सम्मेलन में सेना की साइबर विंग की भी शुरुआत की गई। बयान में कहा गया है कि विरोधी देशों की साइबर वारफेयर में बढ़ती क्षमताओं को देखते हुए, साथ ही पारंपरिक वारफेयर की जरूरत को देखते हुए आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में फैसला किया गया है कि कमांड साइबर ऑपरेशन्स एंड सपोर्ट विंग्स की शुरुआत की जा रही है। सेना की साइबर विंग साइबर सुरक्षा को पुख्ता करेगी।
ये अहम फैसले भी हुए
आर्मी कमांडर्स के सम्मेलन में सैनिकों के कल्याण के लिए भी कई कदम उठाने पर फैसला किया गया। इनमें उन दिव्यांग बच्चों को भरण पोषण भत्ता भी बढ़ाने का फैसला शामिल है, जिनके पिता सैन्य कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए। सेना में लॉजिस्टिक ड्रोन्स, मिनी ड्रोन्स, एंटी ड्रोन्स और टैक्टिकल ड्रोन्स जैसी विशिष्ट तकनीक और उपकरणों को सेना में शामिल करने के मद्देनजर रोजगार विकसित करने के लिए निदेशालय और परीक्षण संरचनाओं की शुरुआत करने के फैसला किया गया।
In view of expansion of cyber warfare capabilities of adversaries & requirements of greyzone as well as conventional warfare, Army Commanders’ Conference decided to operationalise the Command Cyber Operations and Support Wings (CCOSWs) which are being raised. These organisations… pic.twitter.com/1ZVeOM0xhq
— ANI (@ANI) April 27, 2023