Top News

India-uk:खालिस्तान समर्थक कर रहे ब्रिटिश शरणार्थी होने का दुरुपयोग! भारत ने जताई चिंता, उचित कार्रवाई की अपील – India Raises Concerns On Misuse Of Uk Asylum Status By Pro-khalistani Elements

India raises concerns on misuse of UK asylum status by pro-Khalistani elements

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला
– फोटो : ट्विटर

विस्तार

राजधानी दिल्ली में आयोजित 5वीं भारत-यूके गृह मामलों की वार्ता के दौरान देश में आतंकवादी गतिविधियों को सहायता और बढ़ावा देने के लिए खालिस्तानी समर्थकों द्वारा यूनाइटेड किंगडम के शरण दर्जे के दुरुपयोग पर भारत ने चिंता जाहिर की है। इस वार्ता में भारत का पक्ष रख रहे केंद्रीय गृह सचिव, अजय कुमार भल्ला ने अपने संबोधन के दौरान ब्रिटेन से बेहतर सहयोग के साथ ही  खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों की निगरानी बढ़ाने और उचित सक्रिय कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया।

इस वार्ता के दौरान लंदन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थकों के हमले पर भी चर्चा हुई। इस संबंध में भारतीय गृह मंत्रालय ने एक बयान भी जारी किया है। अपने बयान में मंत्रालय ने बताया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने जबकि ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्थायी सचिव गृह कार्यालय सर मैथ्यू रीक्रॉफ्ट ने किया। उनके अलावा इस बैठक में दोनों देशों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

इस चर्चा में दोनों पक्षों ने चल रहे सहयोग की समीक्षा की। साथ ही यूके में आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला, मादक पदार्थों की तस्करी, प्रवासन, प्रत्यर्पण और भारत विरोधी गतिविधियों के बीच खालिस्तान समर्थित उग्रवाद पर लगाम लगाने में सहयोग और तालमेल को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।  



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button