India Is Ready To Host The Olympics 2036 Pm Modi Said In Ioc 141 Summit – Amar Ujala Hindi News Live
‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी।
– फोटो : एक्स/नरेंद्र मोदी
विस्तार
भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयारियां कर रहा है। शनिवार को मुंबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात की जानकारी दी। इससे पहले भारत युवा ओलंपिक 2029 की मेजाबनी का भी इच्छुक है। वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में ओलंपिक 2026 की मेजबानी पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि भारत प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए उत्साहित है।
ओलंपिक की सफलता के लिए खाका तैयार
ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) आधार तैयार कर रहा है। एयूडीए ने अहमदाबाद विकास योजना 2041 का अनावरण किया है जिसमें अहमदाबाद को ओलंपिक योग्य शहर में बदलने के लिए बुनियादी ढांचे और पर्यावरण उन्नयन को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है। एयूडीए अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण एक मास्टर प्लान तैयार कर रहा है जिसमें जल आपूर्ति से लेकर जल निकासी जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपके सामने 140 करोड़ भारतीयों की भावना रखना चाहूंगा। भारत अपनी धरती पर 2036 के ओलंपिक का आयोजन के प्रयासों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।”
‘140 करोड़ भारतीयों का सपना ओलंपिक की मेजबानी’
ओलंपिक 2026 के लिए रणनीतिक मास्टर प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी ब्रिसबेन की प्रसिद्ध कंपनी पॉपुलस को सौंपी गई है। इसमें साबरमती जनपथन से नरेंद्र मोदी स्टेडियम तक का चौड़ीकरण शामिल है। उम्मीद है अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओलंपिक 2036 का उद्घाटन समारोह होगा। पीएम ने आगे कहा, “यह 140 करोड़ भारतीयों का सपना है, उनकी आकांक्षा है।”