Ind Vs Ban Live:चीन के खिलाफ हार के बाद भारत की नजर वापसी पर, बांग्लादेश के साथ है दूसरा मैच – Ind Vs Ban Football Match Scorecard And Other Updates In Asian Games Group Match
01:49 PM, 21-Sep-2023
IND vs BAN Live: बांग्लादेश की टीम लय में
इस मैच में बांग्लादेश की टीम अच्छी लय में दिख रही है और भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बना रही है। हालांकि, मैच में अब तक कोई गोल नहीं हुआ है, लेकिन बांग्लादेश की टीम शुरुआती 20 मिनट के खेल में भारत पर हावी रही है।
01:48 PM, 21-Sep-2023
IND vs BAN Live: दोनों टीमों की शुरुआती 11
भारत: धीरज, लालचुंगा, कोन्शम, झिंगन, आयुष, अरिजीत, राहुल केपी, छेत्री, मिरांडा, रबीह, दानू।
बांग्लादेश: मार्मा, मुराद, फैसल, रहमत मिया, एमडी हुसैन, जॉनी, रिदॉय, अहमद, हसन, रेजा, फहीम।
01:46 PM, 21-Sep-2023
IND vs BAN Live: चीन के खिलाफ हार के बाद भारत की नजर वापसी पर, बांग्लादेश के साथ है दूसरा मैच
IND vs BAN Asian Games: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशियाई खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम का दूसरा मैच बांग्लादेश के साथ है। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और इस मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। भारत को चीन के खिलाफ और बांग्लादेश को म्यांमार के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।