Sports

Ind Vs Aus:दीपग्रेस के गोल से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बराबरी पर रोका, तीन मैच की सीरीज 2-0 से हारा – Ind Vs Aus: India Hold Australia On Par With Deep Grace’s Goal, Lost Three-match Series 2-0

IND vs AUS: India hold Australia on par with Deep Grace's goal, lost three-match series 2-0

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

दीपग्रेस इक्का ने पेनाल्टी कॉर्नर को भुनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे महिला हॉकी टेस्ट को 1-1 से ड्रॉ कराने में मदद की। हालांकि पहले दो मैच हारने के कारण भारतीय टीम तीन मैचों की शृंखला पहले ही गंवा चुकी थी। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को मैडिसन ब्रुक्स ने 25वें मिनट में गोल कर 1-0 से आगे किया लेकिन दीपग्रेस ने 42वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से शृंखला अपने नाम की। 

भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में सकारात्मक शुरुआत की। गेंद पर ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों का ही कब्जा रहा। इस दौरान भारतीय टीम ने दो पेनाल्टी कॉर्नर भी अर्जित किए थे। ऑस्ट्रेलिया ने कई बार भारतीय रक्षक पंक्ति में सेंध लगाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई। पहला क्वार्टर गोलरहित रहा था। दूसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक रुख अपनाया। हालांकि गोल करने में सफलता मेजबान टीम को मिली जब ब्रुक्स ने फ्री हिट पर मिली गेंद को गोलपोस्ट की दिशा दे दी थी। 

मध्यांतर तक ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे था। तीसरे क्वार्टर में भारत ने बराबरी के लिए कई अच्छे प्रयास किए। इन्हीं प्रयासों का नतीजा था कि दीपग्रेस पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने में सफल रहीं। मेहमान टीम ने उसके बाद भी हमले जारी रखे। चौथे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए पूरा दम लगाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। एशियाई खेलों की तैयारियों के मकसद से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौर कर रही है और अब बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button