Imd:महाराष्ट्र-तेलंगाना में भारी बारिश से जलभराव, कहीं पुल तो कहीं घरों में घुसा पानी; मुंबई के लिए रेड अलर्ट – Incessant Rains In Mumbai And Telangana; Imd Forecasts Heavy To Very Heavy Showers
महाराष्ट्र और तेलंगाना में लगातार तेज बारिश हो रही है। इस वजह से दोनों राज्यों में जगह-जगह जलभराव हो गया है। तेलंगाना के मुलुगु में एनएच-163 पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। तो वहीं, मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया। यहां तेज से भी बहुत अधिक तेज बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
बुधवार रात भर भारी बारिश
महाराष्ट्र के कई शहरों में बुधवार को रात भर भारी बारिश हुई। इससे नागपुर के कई इलाकों में पानी भरने की खबर सामने आई है। जलभराव के कारण नरेंद्र नगर रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) और हवाईअड्डा प्रवेश मार्ग बंद कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया पिछले 24 घंटे से बारिश जारी है।
आज स्कूलों की छुट्टी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने गुरुवार को शहर में ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने महानगर के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया। इसके मद्देनजर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने गुरुवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए।