Entertainment
Iffm 2023 Awards List:जो भी पहुंचा मेलबर्न उसे मिला पुरस्कार, कार्तिक, रानी, करण, मृणाल सबकी भर गई झोली – Sita Ramam Jubilee Agra Iffm 2023 Rani Mukerji Kartik Aaryan Karan Johar Mrunal Thakur Receive Awards
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
जैसा कि इन दिन अमूमन हर फिल्म पुरस्कार में होता है, मेलबर्न में भी हिंदी फिल्मों के सितारे के लगे विदेशी मेले में वही हुआ। बीते कुछ दिनों से मुंबई एयरपोर्ट पर दिखते रहे फिल्मी सितारे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और इनमें से शायद ही कोई ऐसा बचा हो जिसे वहां कोई न कोई पुरस्कार न मिला हो। ‘सीता रामम’, ‘जुबली’ और ‘आगरा’ की इस फेस्टिवल में धूम रही। और, शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से लेकर आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ तक सबकी झोली में कुछ न कुछ आया जरूर। आइए बताते हैं इन पुरस्कारों की पूरी लिस्ट के बारे में..