Iffi 2023:वेब सीरीज क्रिएटर्स को अनुराग ठाकुर ने दी बड़ी सौगात, Iffi के लिए की नई कैटेगरी की घोषणा – Iffi 2023 Anurag Thakur Announces New Award Category For Web Series Read Here In Detail
अनुराग ठाकुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्री
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को वेब सीरीज क्रिएटर्स के लिए बड़ी सौगात दी है। अनुराग ठाकुर ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में एक नई श्रेणी ‘सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज’ अवॉर्ड की घोषणा की है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए दी है।
पोस्ट साझा कर दी जानकारी
पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा, “एक असाधारण वेब सीरीज को उसकी कलात्मक योग्यता, कहानी कहने की उत्कृष्टता, तकनीकि कौशल और समग्र प्रभाव के लिए दिए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज पुरस्कार @IFFIGoa की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। भारत असाधारण प्रतिभा से भरा है। मैं आपको एक उभरते और महत्वाकांक्षी नए भारत की कहानी बताने के लिए प्रोत्साहित करता हूं , जो अरबों सपनों और अरबों अनकही कहानियों के साथ दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।”
Delighted to announce the BEST WEB SERIES AWARD @IFFIGoa to be presented to an exceptional web series for its artistic merit, storytelling excellence, technical prowess and overall impact.
India is filled with exceptional talent; I encourage you to tell the story of a rising and… pic.twitter.com/aOBdIwKmHa
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 18, 2023
अनुराग ठाकुर ने कही यह बात
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार “ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक मूल वेब सीरीज को दिया जाएगा, जो मूल रूप से भारतीय भाषा में शूट और उपलब्ध है।”
इस अवॉर्ड का उद्देश्य भारत के ओटीटी क्षेत्र में निवेश के अवसरों को प्रोत्साहित करना और बनाना है, जिससे ओटीटी इंडस्ट्री के विकास और नवाचार को बढ़ावा देना है। इस साल से शुरू होने वाले 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में यह पुरस्कार हर साल प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Kajol: ‘तुम्हें तुम्हारी जैसी बेटी मिले…,’ जानें काजोल के ऐसा कहने पर कैसा था नीसा देवगन का रिएक्शन