Entertainment
Ibrahim Ali Khan:इब्राहिम अली खान को मिली दूसरी फिल्म, ‘सरजमीं’ के बाद ‘दिलेर’ में आएंगे नजर! – Ibrahim Ali Khan Got His Second Film Diler Know All Details Here
इब्राहिम अली खान
– फोटो : social media
विस्तार
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान जल्द ही फिल्म ‘सरजमीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। वह काजोल और साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ इस फिल्म में स्क्रीन साझा करते हुए दिखेंगे। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आम तौर पर देखा जाता है कि एक अभिनेता को उसकी पहली फिल्म की सफलता के बाद दूसरी फिल्म मिलती है, लेकिन इब्राहिम के मामले में ऐसा नहीं है।