ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ पिछले साल सितंबर महीने में रिलीज हुई। अब यह फिल्म इन दिनों जियो सिनेमा पर स्ट्रीम कर रही है। ‘विक्रम वेधा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तो खास कमाई नहीं की लेकिन ओटीटी पर रिलीज होने के बाद इस ऋतिक रोशन के प्रशंसक खूब देख रहे हैं। फिल्म लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और अब इसके बारे में ऋतिक रोशन ने एक नया इशारा भी किया है।
फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन ने अभिनय किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन वेधा नाम के एक गैंगस्टर के किरदार में देखने को मिलते हैं। गैंगस्टर होते हुए भी उनका अपने उसूलों पर चलना ही उनके किरदार की ताकत है। फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने के बाद अब सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन के फैन उनके किरदार ‘वेधा’ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फैंस चाहते हैं कि सिर्फ ‘वेधा’ के किरदार पर ही एक अलग फिल्म बननी चाहिए।
सोशल मीडिया पर ऋतिक के प्रशंसक उनकी बहुमुखी प्रतिभा और रेंज के लिए अपना प्यार बरसा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी मांगो की लंबी कतार देखने के बाद ऋतिक रोशन ने आखिरकार अपनी इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा ‘वेधा का किरदार करना मेरे लिए बहुत ही खूबसूरत था और मुझे यह किरदार करने में बहुत मजा आया। मुझे लगता है हम सिर्फ वेधा के किरदार के साथ स्पिन ऑफ कर सकते हैं। मैं कहता हूं कि वेधा के किरदार पर ही एक अलग फिल्म बनाओ।’
इस जवाब के जरिए ऋतिक रोशन फिल्म के निर्देशकों पुष्कर और गायत्री की तरफ इशारा किया। वह चाहते हैं कि दोनों वेधा को केंद्र में रखकर एक अलग फिल्म बनाएं। ऋतिक रोशन की इस इच्छा का जवाब में एक खुशखबरी भी आई है। सूत्रों की मानें तो पुष्कर और गायत्री इस नई फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ जल्द ही वेधा के फैंस को खुशखबरी दे सकते हैं।
इन दिनों ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण देखने को मिलेंगी। इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका भरपूर एक्शन करते हुए नजर आयेंगे। ‘फाइटर’ भारत में बनने वाली पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
यह भी पढ़ें- Parineeti Raghav Engagement: परी-राघव की सगाई में ‘नो फोन पॉलिसी’, जमा कराए गए मेहमानों के सेलफोन