Entertainment
Hrithik Roshan:ऋतिक रोशन ने अपने डांस स्टाइल को लेकर किया खुलासा, कह दी यह बड़ी बात – Hrithik Roshan Talks About His Dancing Style Said I Have Been Terrible At Partner Work
ऋतिक रोशन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन एक्टिंग के साथ-साथ डांस के लिए भी जाने जाते हैं। हर एक डांस स्टाइल में वह माहिर हैं। ऋतिक के डांस स्टाइल और स्टेप्स के दर्शक दीवाने हो जाते हैं। अब अभिनेता ने अपनी डांसिंग स्टाइल के बारे में बात की और पार्टनर डांस स्टाइल सीखने की इच्छा जताई है। अभिनेता का कहना है कि भले ही वह डांस में अच्छे हैं, लेकिन उनका पार्टनर वर्क बहुत खराब है।