Honey Singh:’छह साल तक नहीं की फोन पर बात…’,मानसिक बीमारी से जूझे हनी सिंह का वर्षों बाद छलका दर्द – Honey Singh Talked About His Mental Health After Seven Years When Rapper Faced Psychotic Symptoms
हनी सिंह
– फोटो : social media
विस्तार
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और रैपर हनी सिंह अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। वह इन दिनों अपने नए म्यूजिक एल्बम 3.0 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हनी सिंह अपने इस एल्बम का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हालांकि रैपर अपने इस एल्बम के चलते विवादों में भी फंसते हुए नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर हनी सिंह ने खुलकर बात की है और ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब भी दिया है। अब इसी बीच रैपर ने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे फेज के बारे में बात की और यह खुलासा किया कि वह पिछले सात साल से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
अब इसी बीच रैपर ने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे फेज के बारे में बात की और यह खुलासा किया कि वह पिछले सात साल से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।