Hollywood:एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते दिखेंगे सिल्वेस्टर स्टेलोन, ‘नेवर टू ओल्ड टू डाई’ में आएंगे नजर – Hollywood Actor Sylvester Stallone To Star In Action Comedy Never Too Old To Die
सिल्वेस्टर स्टोलोन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन अपनी अपकमिंग एक्शन कॉमेडी ‘नेवर टू ओल्ड टू डाई’ में एक्टिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म का निर्माण स्टैलोन और ब्रैडेन आफ्टरगूड के बाल्बोआ प्रोडक्शंस की तरफ से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: ‘वीरम’ का रीमेक है ‘किसी का भाई किसी की जान’? फरहाद सामजी ने कर दिया बड़ा खुलासा
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
अमेरिका के एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सिल्वेस्टर हत्या की गुत्थी को सुलाझाते हुए दिखेंगे। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के निर्देशन की कमान किसे सौ्ंपी जाएगी, फिलहाल यह फाइनल नहीं हो सका है। बता दें कि स्टेलोन को हाल ही में सुपरहीरो फिल्म ‘समैरिटन’ में देखा गया था। मौजूदा समय में उन्हें निर्माता टेलर शेरिडन की प्रशंसित अपराध नाटक सीरीज ‘तुलसा किंग’ में न्यूयॉर्क माफिया कैपो ड्वाइट “द जनरल” मैनफ्रेडी के रूप में देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Raghav Juyal: राघव जुयाल ने शहनाज संग डेटिंग की अफवाह पर किया रिएक्ट, बोले- इसके लिए समय नहीं है
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर
इसके अलावा वह गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 में रैवेगर कैप्टन स्टाकर ओगॉर्ड की भूमिका में भी दिखाई देंगे। यह फिल्म इस साल पांच मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही, अभिनेता अपने परिवार के साथ 17 मई को पैरामाउंट+ पर लॉन्च होने वाली डॉक्यूमेंट्री ‘द फैमिली स्टेलोन’ में भी दिखाई देंगे और हिट एक्शन फ्रेंचाइजी ‘द एक्सपेंडेबल्स’ के आने वाले पार्ट में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- Ileana D’Cruz: जब इलियाना से उनकी वर्जिनिटी को लेकर किया था सवाल, एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को दिया था मुंहतोड़ जवाब