Hockey:भारत महिला हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर में जर्मनी के साथ – Hockey: India To Face Germany In Women’s Hockey Olympic Qualifiers
भारतीय महिला हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय महिला हॉकी टीम को 13 से 19 जनवरी तक रांची में होने वाले एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर में दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी के साथ रखा गया है जिससे उसे कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। भारतीय चरण के ओलंपिक क्वालिफायर में छठे नंबर पर भारत दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम है जिसमें अन्य टीम न्यूजीलैंड (नौवें स्थान), जापान (11वें), चिली (14वें), अमेरिका (15वें), इटली (19वें) और चेक गणराज्य (25वें) हैं। स्पेन के वालेंसिया में ओलंपिक स्थान के लिए भिड़ने वाली अन्य टीम बेल्जियम, ब्रिटेन, स्पेन, कोरिया, आयरलैंड, कनाडा, मलयेशिया और यूक्रेन हैं।