Sports

Hockey:भारत ने हॉकी में जापान को 35-1 से हराया, सेमीफाइनल में किया प्रवेश – Hockey: India Beat Japan 35-1 In Hockey, Enters Semi-finals

Hockey: India beat Japan 35-1 in hockey, enters semi-finals

भारतीय हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत ने पुरुष हॉकी 5 एस विश्वकप क्वालिफायर में जापान को 35-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले मलयेशिया को 7-5 से हराया था। गुरुवार को मिली दो जीत के बाद भारत पूल तालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। जापान के खिलाफ मैच में मनिंदर ने दस गोल किए जबकि मोहम्मद रहील ने सात, पवन राजभर और गुरजोत सिंह ने पांच-पांच गोल किए। सुखविंदर ने चार, कप्तान मनदीप मोर ने तीन जबकि जुगराज सिंह ने एक गोल किया। जापान का एकमात्र गोल मसाताका ने किया। इससे पहले मलयेशिया के खिलाफ गुरजोत ने पांच गोल किए जबकि मनिंदर सिंह और मोहम्मद रहील ने एक-एक गोल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button