Hockey:भारत ने एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम को 5-1 से हराया, कप्तान हरमनप्रीत ने किए दो गोल – India Beat Belgium 5-1 In Fih Pro League Captain Harmanpreet Singh Scored Two Goals
हरमनप्रीत सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कप्तान हरमनप्रीत के दो गोलों की मदद से भारत ने बेल्जियम को 5-1 से हराकर अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) प्रो लीग के यूरोपीय चरण में दो हार के बाद पहली जीत दर्ज की। मध्य पंक्ति के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद ने पहले मिनट में भारत को बढ़त दिला दी थी। उसके बाद हरमनप्रीत ने दो पेनाल्टी कॉर्नर पर 20वें और 29वें मिनट में 3-0 की बढ़त दिला दी। अन्य गोल अमित रोहिदास (28वां मिनट)और दिलप्रीत सिंह (59वां मिनट) ने किए।
बेल्जियम की ओर से एकमात्र गोल विलियम गिसलेन ने 45वें मिनट में किया था। लीग में यूरोपीय चरण से पहले घरेलू चरण में भारत शीर्ष पर था। यूरोपीय चरण में उसे 26 मई को पहले मैच में बेल्जियम से 1-2 और अगले दिन ब्रिटेन से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम का शनिवार को ब्रिटेन से मुकाबला होगा।