Hockey:भारतीय टीम जूनियर एशिया कप महिला हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंची, चीनी ताईपे को 11-0 से रौंदा – Hockey: Indian Team Reached The Semi-finals Of Junior Asia Cup Women’s Hockey, Trampled Chinese Taipei 11-0
भारतीय महिला हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय महिला हॉकी टीम ने जूनियर एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी रखते हुए चीनी ताईपे को 11-0 से रौंद दिया। इस जीत के साथ टीम ने पूल ए में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत की जीत में अनु और सुनेलिता टोप्पो ने दो-दो गोल किए।
भारत पूल में अविजित रहा। उसने तीन मुकाबले जीते और एक मुकाबला बराबरी पर छूटा। भारत के लिए गोल वैष्णवी विट्ठल फाल्के (1), दीपिका (3), अनु (10,52), रुतुजा पिसाल (12), नीलम (19), मंजू चौरसिया (33), सुनेलिता टोप्पो (43, 57), दीपिका सोरेंग (46) और मुमताज खान (55 मिनट) ने गोल किए। भारत ने शुरू से दबदबा बनाकर रखा और पहले क्वार्टर में ही 4-0 की बढ़ बना ली। दूसरे क्वार्टर में भारत की बढ़त 5-0 और तीसरे में 7-0 थी। भारत सेमीफाइनल में मेजबान जापान या फिर कजाखस्तान से खेलेगा।