Hockey:एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, भारतीय टीम तीन अगस्त को चीन से खेलेगी पहला मुकाबला – Asian Hockey Champions Trophy Schedule Released Indian Team Will Play First Match Against China On August 3
हॉकी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय पुरुष हॉकी टीम तीन से 12 अगस्त तक चेन्नई में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पहले दिन चीन से खेलेगी। मेजबान भारत और चीन मेजर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम पर पहले दिन के आखिरी मैच में आमने-सामने होंगे। चीन के बाद भारत का सामना चार अगस्त को जापान से और छह अगस्त को मलयेशिया से होगा। इसके एक दिन बाद कोरिया से टक्कर होगी।
एशियाई हॉकी महासंघ ने टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया। भारत और पाकिस्तान की टक्कर नौ अगस्त को होगी। छह टीमों के टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया, मलयेशिया, पाकिस्तान, जापान, चीन और भारत शामिल होंगे। सभी टीमें एक ही पूल में है और अंकतालिका के आधार पर उनकी स्थिति तय होगी। गत चैंपियन कोरिया पहले मैच में जापान से खेलेगा।
12 अगस्त को खेला जाएगा फाइनल मैच
सेमीफाइनल 11 अगस्त को और फाइनल 12 अगस्त को होगा। भारत (2011, 2016, 2018) और पाकिस्तान (2012, 2013, 2018) तीन तीन बार खिताब जीत चुके हैं। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ”हम हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की मेजबानी चेन्नई में करके काफी खुश हैं । मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम शीर्ष पर रहे और बाकी टीमें भी उम्दा प्रदर्शन करें।”