Hockey:इस टूर्नामेंट के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करेंगी भारतीय हॉकी टीम, स्पेन-इंग्लैंड से होगा सामना – Hockey: Indian Hockey Teams Will Prepare For Champions Trophy Through This Tournament, Will Face Spain-england
भारतीय हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमें स्पेन के टेरासा में मंगलवार से शुरू हो रहे स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौवीं वर्षगांठ वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगी। टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम का सामना इंग्लैंड, नीदरलैंड और मेजबान स्पेन से होगा जबकि महिला टीम इंग्लैंड और स्पेन से खेलेगी।
पुरुष टीम के लिए यह टूर्नामेंट तीन से 12 अगस्त तक चेन्नई में होने वाली हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का सुनहरा अवसर है। उसके बाद चीन के हांगझोउ में एशियाई खेल होने हैं। भारतीय पुरुष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा,स्पेन में टूर्नामेंट से हमें कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खुद को आंकने का मौका मिलेगा।
इससे हमें पता चलेगा कि किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है जिससे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों की तैयारी पुख्ता होगी। दूसरी ओर महिला टीम की कप्तान सविता ने कहा, स्पेन दौरे से हमें एशियाई खेलों की तैयारी में मदद मिलेगी। वहां फोकस रणनीति पर अमल करने और टीम भावना के साथ अच्छे प्रदर्शन पर होगा। उन्होंने कहा,हम अपनी शैली में खेलेंगे लेकिन पिछले दौरे की कमियों की भरपाई भी करेंगे।