Hockey:अमेरिका के पीटर हाबर्ल भारतीय महिला हॉकी टीम के मानसिक अनुकूलन कोच, दिलीप टिर्की ने कही यह बात – America Peter Haberl Became Mental Conditioning Coach Of The Indian Womens Hockey Team
पीटर हाबर्ल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत ने आस्ट्रिया में जन्मे अमेरिकी पीटर हाबर्ल को राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम का मानसिक अनुकूलन कोच नियुक्त किया है। लाइसेंसधारी मनोवैज्ञानिक पीटर भारतीय महिला टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन के साथ काम करेंगे। वह नौ ओलंपिक खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों और टीमों के साथ काम कर चुके हैं। रांची में अगले साल 13 से 19 जनवरी तक होने वाले एफआईएच ओलंपिक क्वालिफायर के मद्देनजर इस नियुक्ति से टीम का मनोबल बढ़ेगा।
पूर्व में आइस हॉकी खिलाड़ी रह चुके पीटर ने 1996 से 2006 के बीच अमेरिका की महिला आइस हॉकी टीम के साथ बतौर खेल मनोविज्ञान सलाहकार काम किया। वह अमेरिकी ओलंपिक समिति के साथ भी 2001 से 2005 के बीच खेल मनोवैज्ञानिक रहे। इसके अलावा 2005 से 2023 के बीच अमेरिकी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति के सीनियर खेल मनोवैज्ञानिक के तौर पर काम किया। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ”वह बेहतर पेशेवर और जाने माने मनोवैज्ञानिक हैं। मुझे यकीन है कि उनकी नियुक्ति से टीम को आगे काफी फायदा होगा।”