Hindi Patrakarita Divas:लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने दी बधाई, जानें आज क्यों मनाया जाता है हिंदी पत्रकारिता दिवस? – Hindi Journalism Day: Lok Sabha Speaker Birla Congratulated And Remembered The Contribution Of Udant Martand
Lok Sabha Speaker Om Birla
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
आज 30 मई का दिन है जिसे हम हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पत्रकारों को बधाई दी है। एक ट्वीट में बिरला ने कहा, ‘पत्रकार साथियों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं। 1826 में आज के दिन प्रथम हिंदी भाषी अखबार “उदन्त मार्तण्ड” का प्रकाशन हिंदी पत्रकारिता की नींव बना। निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त करने तथा देश को दिशा देने वाले सभी मीडियाकर्मियों का अभिनन्दन।’
इन नेताओं ने भी प्रेषित की शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘अनथक कर्मशीलता और एकनिष्ठ साधना के द्वारा पत्रकारिता के पवित्र मूल्यों को समृद्ध करने वाले सभी पत्रकार बंधुओं को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। पत्रकारिता की लोकहितकारी दिशा के अनुरूप आप सभी राष्ट्र एवं समाज की उन्नति में अपना योगदान देते रहें।’
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘हिंदी पत्रकारिता दिवस’ की समस्त पत्रकार बंधुओं को अनंत शुभकामनाएं! देश के प्रथम हिंदी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ के रूप में मिली विरासत का नित संरक्षण-संवर्धन कर रहे सभी पत्रकार साथियों का हार्दिक अभिनंदन!’