Entertainment

Hema Malini:’उसने कहा साड़ी से पिन निकालो…,’ वर्षों बाद हेमा मालिनी ने किया फिल्ममेकर का भंडाफोड़ – Hema Malini Opened Up About How A Filmmaker Made A Deplorable Demand About Her Saree While Shooting A Scene


बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ यानी हेमा मालिनी ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। हेमा पर्दे से लेकर राजनीति तक का सफल सफर तय कर चुकी हैं। वहीं, एक्ट्रेस समय-समय पर अपनी निजी जिंदगी और बॉलीवुड पर खुलकर बात करती नजर आती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने ताजा इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है। हेमा मालिनी के बयान से साफ हो रहा है कि वह भी शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं। 



हेमा मालिनी ने हालिया इंटरव्यू में बिना नाम लिए एक फिल्ममेकर का भंडाफोड़ करते हुए कहा कि कैसे वह चाहता था कि एक्ट्रेस अपनी साड़ी के पल्लू से पिन हटा दें। हेमा मालिनी ने कहा, ‘वह किसी तरह का एक सीन शूट करना चाहता था। मैं हमेशा अपनी साड़ी पर पिन लगाती हूं। मैंने कहा- साड़ी नीचे गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि हम यही चाहते हैं।’


हेमा ने यह भी बताया कि कैसे आज के फिल्म निर्माता अपने स्टार्स को अच्छा दिखाने के लिए जहमत नहीं उठाते। हेमा मालिनी ने कहा कि इन दिनों फिल्मांकन बहुत चुनौतीपूर्ण है, उन्हें नहीं लगता कि वह दोबारा काम करना चाहेंगी। इसके अलावा हेमा ने खुलासा किया कि कैसे राज कपूर ने फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में काम करने के लिए उनसे संपर्क किया था, जबकि उन्हें पता था कि वह ऐसी फिल्म नहीं करेंगी।

Vikram Mastal: मनोज मुतंशिर के माफीनामे पर ‘रामायण’ के हनुमान का प्रहार, बोले- आपने सनातन धर्म का…


‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि राज कपूर आए और उन्हें फिल्म के बारे में बताया। मालिनी ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि यह ऐसी फिल्म है, जिसे तुम नहीं करोगी, लेकिन मैं उत्सुक हूं कि तुम इसे करो।’ हेमा मालिनी ने कहा कि इस दौरान उनकी मां भी उनके बगल में बैठी थीं, और उन्होंने नाराजगी में अपना सिर न में हिलाया। 

Shoaib Ibrahim Son Health Update: शोएब ने बताया बेटे की तबीयत का हाल, बोले- बस कुछ दिन और…


हाल ही में, धर्मेंद्र तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर हेमा और उनकी दो बेटियों से माफी मांगी, क्योंकि उन्होंने अपने पोते करण देओल की शादी में उन्हें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के लिए फोन नहीं किया था। करण सनी देओल के बेटे हैं। वह हाल ही में दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधे, लेकिन हेमा और उनकी दोनों बेटियां इस उत्सव में शामिल नहीं हुई थीं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button