#WATCH | Maharashtra | Waterlogging witnessed in several parts of Wadala due to continuous heavy rainfall. pic.twitter.com/wxQ0cFZB1C
— ANI (@ANI) July 28, 2023
इन राज्यों में अगले दो दिनों तक होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में शुक्रवार और शनिवार भारी बारिश का अनुमान है। पहाड़ी राज्यों में एक अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के विदर्भ के कुछ इलाकों में भी आज भारी बारिश के आसार हैं। इसी तरह दक्षिण में तटीय और उत्तरी कर्नाटक और तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर पूर्व में अरुणाचल प्रदेश और असम मेघायल में जमकर बारिश के आसार हैं।
गुजरात के नवसारी में घरों में घुसा बरसात का पानी
गुजरात में बीती रात भारी बारिश हुई है। गुजरात के नवसारी में बारिश के चलते कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों के घरों में पानी भर गया है। नवसारी में भारी बारिश के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।