Heatwave:यूपी में मौतों के बाद लू को लेकर अलर्ट हुई सरकार, बुलाई बैठक; जानिए क्यों खतरनाक हैं गर्म हवाएं – Heatwave Deaths In Country Union Government On Alert Mode Health Minister Chair High Level Meeting
हीटवेव से कई लोगों की मौत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लू के कारण हुई कई मौतों के बाद केंद्र सरकार इसे लेकर अलर्ट हो गई है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पूरे देश में लू से बचाव की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में लू से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने और स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों पर मंथन हो रहा है।
बलिया में चार दिनों में 68 मरीजों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित जिला अस्पताल में 15 जून से 18 जून तक हीटवेव से कम से कम 68 मरीजों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश के इस क्षेत्र में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि मरने वालों में अधिकतर लोग पहले से गंभीर या उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और हीटवेव ने उनकी समस्या को गंभीर कर दिया, जो मरीजों की मौत का कारण बना।
#WATCH | Delhi: Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya chairs a high-level meeting to review public health preparedness regarding heatwave across the country. pic.twitter.com/9G5RNa3yCj
— ANI (@ANI) June 20, 2023