Top News

Heat Wave:गर्मी और लू हुई जानलेवा, तीन राज्यों में 100 से ज्यादा की जान गई! मानसून में देरी ने बढ़ाई मुसीबत – Heat Wave Became Fatal More Then 100 Deaths In Up Bihar Odisha Weather Monsoon Delayed

heat wave became fatal more then 100 deaths in up bihar odisha weather monsoon delayed

गर्मी से बचने की जुगत करती युवतियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

इन दिनों देश में भयंकर लू चल रही है और इस लू के चलते देश के तीन राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जिन राज्यों में ये मौतें हुई हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ही बीती 11 जून से 83 लोगों की मौत हो चुकी है। 

उत्तर प्रदेश के बलिया में ही बीते तीन दिनों में 54 मौतें

बिहार और ओडिशा में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। बिहार में लू के चलते 45 और ओडिशा में 20 लोगों की मौत की खबर है। बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बलिया के सरकारी अस्पताल में ही बीते तीन दिनों में 54 लोगों की मौत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलिया के सरकारी अस्पताल के सीएमओ डॉ. एसके यादव ने बताया कि 15 जून को अस्पताल में 154 मरीज भर्ती हुए थे, जिनमें से 23 की मौत हो गई थी। 16 जून को 137 लोग भर्ती हुए, जिनमें से 20 मरीजों की मौत हो गई थी। वहीं 17 जून को 11 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि मौत का कारण लू ही है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जिन लोगों की मौत हुई है, वह पहले से बीमार थे और गर्मी और लू के चलते उनकी बीमारी गंभीर हो गई, जो उनकी मौत का कारण बनी। 

ये भी पढ़ें- Weather: अभी सताएगी भीषण गर्मी, देश के कई राज्यों में लू का अलर्ट, इन जगहों पर भारी बारिश के आसार





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button