Health Services:बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए इंडोनेशिया का दौरा कर सकते हैं भारतीय डॉक्टर – Indian Doctors Can Visit Our Country To Provide Improved Healthcare Solutions
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक सुगियांतो ने गुरुवार को कहा कि भारतीय डॉक्टर दोनों देशों में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल समाधान मुहैया कराने के लिए उनके देश का दौरा कर सकते हैं। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के दौरे के दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी पर काबू पाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों और कठिन समय में दुनिया को टीके की आपूर्ति कर भारत के मानवीय प्रयासों की भी प्रशंसा की।
इन दिनों 10 देशों के स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारी छठे ‘एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं, जिसका उद्देश्य देश में चिकित्सा यात्रा को बढ़ावा देना है। उनमें से कुछ ने क्षेत्र के दौरे के हिस्से के रूप में विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि भारत में परिष्कृत अस्पताल और प्रतिभाशाली डॉक्टर हैं। प्रत्यारोपण के लिए मरीज यहां आ सकते हैं और भारत के विशेषज्ञ दोनों देशों की विशेषज्ञता में सुधार के लिए प्रशिक्षण के उद्देश्य से इंडोनेशिया जा सकते हैं।