Top News

Health:नया एप बताएगा बच्चा मानसिक विकास में बाधा का शिकार तो नहीं, अध्ययन में न्यूरो संबंधी मामले 86% सही – New App Will Tell Child Is Victim Of Mental Retardation Or Not

new app will tell child is victim of mental retardation or not

File Photo.
– फोटो : Social Media

विस्तार


दिल्ली में किए गए अध्ययन में पाया गया है कि एक नया ऐप यह पता लगाने में काफी हद तक सक्षम है कि बच्चा कहीं ऑटिज्म या उसे जुड़े किसी तरह के न्यूरोडेवलेपमेंट डिसऑर्डर यानी मानसिक विकास में किसी तरह की बाधा का शिकार तो नहीं है। 

स्क्रीनिंग टूल्स फॉर ऑटिज्म रिस्क यूजिंग टेक्नोलॉजी (स्टार्ट) नामक इस ऐप ने शोध के दौरान 86 फीसदी मामलों में एकदम सटीक तरह न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर की पहचान की। वहीं, ऑटिज्म के 78 फीसदी मामलों में इसका निष्कर्ष सही पाया गया।

ऑटिज्म को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर भी कहा जाता है, और यह विभिन्न स्थितियों में मानसिक विकास प्रभावित होने से जुड़ी बीमारी होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक दुनियाभर में औसतन 100 में से एक बच्चा ऑटिज्म से प्रभावित होता है। ऑटिज्म जर्नल में शुक्रवार को प्रकाशित एक नए अध्ययन के मुताबिक, नया ऐप बच्चों में जल्दी और सस्ती दर पर ऑटिज्म के लक्षणों का पता लगाने में प्रभावी साबित हो सकता है। इससे सही समय पर इलाज शुरू करने में भी मदद मिल सकती है। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button