Sports

Harmanpreet Will Captain Indian Hockey Team For The Fih Pro League, Matches Will Be Played In Two Phases – Amar Ujala Hindi News Live

Harmanpreet will captain Indian hockey team for the FIH Pro League, matches will be played in two phases

हरमनप्रीत सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले एफआईएच प्रो लीग के मैचों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान होंगे। मिडफील्डर हार्दिक सिंह उपकप्तान होंगे। हॉकी इंडिया ने दोहरे चरण के मुकाबलों के लिए बृहस्पतिवार को 24 सदस्यीय टीम का एलान किया।

भुवनेश्वर चरण 10 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलेगा जबकि राउरकेला चरण 19 से 25 फरवरी तक होगा। भारतीय टीम आयरलैंड, नीदरलैंड, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया से दो-दो बार खेलेगी। पहला मैच 10 फरवरी को स्पेन से होगा। भारतीय टीम में स्ट्राइकर बॉबी धामी और गोलकीपर पवन नहीं हैं जो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में शामिल थे।

गोलकीपिंग का जिम्मा पी आर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक संभालेंगे। भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा, ‘हमने काफी संतुलित टीम चुनी है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी दोनों हैं। हमारा लक्ष्य एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना है । यह शीर्ष टीमों के खिलाफ खुद को आंकने का सुनहरा मौका है।’

टीम

  • गोलकीपर : पी आर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक।
  • डिफेंडर्स: हरमनप्रीत, अमित रोहिदास , जरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुमित , संजय, जुगराज सिंह और विष्णुकांत सिंह।
  • मिडफील्डर्स : हार्दिक, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, राजकुमार पाल, नीलाकांत शर्मा और रबिचंद्र सिंह मोइरेंगथेम।
  • फॉरवर्ड : ललित उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक, आकाशदीप सिंह और अरिजीत सिंह हुंदल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button