Harmanpreet Will Be The Captain Of The Indian Hockey Team For The South Africa Tour, 26-member Team Announced – Amar Ujala Hindi News Live
भारतीय पुरुष हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हॉकी इंडिया ने 22 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट के लिए भारत की 26 सदस्यीय टीम का एलान किया। जिसमें जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है।
पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत का सामना फ्रांस, नीदरलैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका से होगा। टीम की कमान हरमनप्रीत सिंह के हाथ में ही होगी जबकि हार्दिक सिंह उपकप्तान होंगे।
भारतीय टीम 22 और 24 जनवरी को फ्रांस से, 26 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका से और 28 जनवरी को नीदरलैंड से खेलेगी।
टीम :
- गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, कृष्ठ पाठक और पवन, डिफेंडर : जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरूण कुमार, सुमित, संजय, रबिचंद्र सिंह मोइरांगथम।
- मिडफील्डर : विवेक सागर प्रसाद, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, विष्णुकांत सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह।
- फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, गुरजंत सिंह, ललित उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, बॉबी सिंह धामी।