मशहूर निर्देशक हंसल मेहता पेट के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया है। इसके साथ ही निर्देशक ने ट्विटर पर मुंबई सरकार पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके कारण लोग संक्रमित हो रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ”आज सुबह मेरे पेट में भयानक संक्रमण हो गया। इससे पहले कि मैं कुछ खा पाता, इसने मुझ पर हमला कर दिया। अपने पारिवारिक डॉक्टर से बात की और उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन समान लक्षणों वाले कम से कम 10 रोगियों को देख रहे हैं और कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसा प्रतीत होता है कि यह संक्रमण हमारे पीने के पानी में उत्पन्न होने वाले किसी कीड़े के कारण है। यह हास्यास्पद है कि एक शहर जो देश की वित्तीय राजधानी है और दो डिप्टी सीएम वाले राज्य की राजधानी है, वह अपने नागरिकों को बुनियादी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं करा सकता है।”
उन्होंने आगे लिखा, “खतरनाक सड़कें, चरमराता यातायात, बाढ़ के लिए तैयारी की कमी और हमारे बुनियादी ढांचे की ढहती स्थिति का जिक्र नहीं किया जा रहा है। यह मुंबई है। इसे ऐसे लोग चला रहे हैं जो नागरिकों की परवाह नहीं करते। उन्हें सिर्फ सत्ता और अपना खजाना भरने की चिंता है। शर्मनाक स्थिति। मुझे करण व्यास का मैसेज मिला वह भी इसी तरह के संक्रमण से बीमार हैं। उनके सोसाइटी के लोगों को भी यही समस्या है।”
बता दें कि हाल ही में हसंल मेहता की वेब सीरीज स्कूप रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इससे पहले वह स्कैम जैसी वेब सीरीज भी बना चुके हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही द बकिंघम पैलेस लेकर लोगों के सामने आने वाले हैं। फिल्म के इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।