Entertainment

Haddi:lgbtq समुदाय को लेकर समाज का नजरिया बदलने का प्रयास है ‘हड्डी’, मेकर्स ने फिल्म पर खुलकर की बात – Nawazuddin Siddiqui Haddi Film Producers Sanjay Want To Deliver Message Of An Inclusive Society Through Film

Nawazuddin Siddiqui Haddi film producers sanjay want to deliver message of an inclusive society through film

फिल्म निर्माता संजय साहा
– फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ से एक्टर का लुक सामने आते ही यह फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म में नवाज एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। नवाजुद्दीन का नया लुक देखकर फैंस हैरान रह गए थे। अब मेकर्स ने इस फिल्म के विषय पर खुलकर बात की है। फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि वो अपनी फिल्म के जरिए समाज का नजरिया बदलना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button