Gymnastic World Cup: Pranati Nayak Won Bronze, Dipa Karmakar Could Not Win Any Medal – Amar Ujala Hindi News Live
परणीति नायक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
परणीति नायक ने पेरिस ओलंपिक क्वालिफाइंग एफआईजी अपारेटस विश्व कप में कांस्य पदक जीत लिया। 28 वर्षीय जिम्नास्ट ने वॉल्ट पर 13.616 का स्कोर किया। फाइनल में पहुंचीं राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता दीपा कर्माकर पांचवें स्थान पर रहीं। उनका स्कोर 13.383 रहा।
उत्तर कोरिया की एन चांग ओक (14.233) ने स्वर्ण और बुल्गारिया की वेलेंटीना जॉर्जिएवा (13.616) ने रजत जीता। वेलेंटीना और परणीति के अंक समान रहे, लेकिन तकनीकि दक्षता पर उन्हें रजत मिला।
यह विश्व कप में अरुणा बुद्धा रेड्डी (2018) और दीपा कर्माकर (2018) के बाद भारतीय जिम्नास्ट का तीसरा पदक रहा। क्वालिफाइंग दौर में दीपा 13.449 के साथ तीसरे और परणीति 13.166 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही थीं।